मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म का पहला लुक आज सामने आएगा।
साल 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बनने जा रही है.ये किताब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित थी. इस फिल्म में अनुपम खैर मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे।ये किताब साल 2004 से 2008 मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखा है फिल्म अगले साल दिसंबर में 2019 के आम चुनाव से ठीक पहले रिलीज होने कि संभावना है।
एक अंग्रेजी अखबार को दिये अपने इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि इस तरह का रोल करना काफी चैलेंजिंग होता है क्योंकि आपकी तुलना होती है। मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ से ही मैंने चुनौतियों को स्वीकारा है इसलिए मैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए भी तैयार हूं। इस फिल्म को सुनील बोरहा प्रोड्यूस कर रहे हैं जो इससे पहले ‘गैंग्स ऑफ वासेपूर’ और ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा होगी। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है। इसे निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट करेंगे जो इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन करियर का भी आगाज करेंगे।