मुंबई (तेज़ समाचार इंटरनेशनल डेस्क):फ़्रांस की एक कंपनी जल्द ही सोलर सड़क बनाने की तैयारी में लगी है। कंपनी का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द हमारा शहर रात में भी सूर्य की ऊर्जा से जगमगाएगा।
हम बिजली पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं। टेक्नॉलोजी के इस ज़माने में भी लोगों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर सभी को 24 घंटे बिजली मिलने कि बात पता चले तो इससे अच्छी बात उनके लिए कोई हो ही नहीं सकती। कुछ ऐसी ही सौगात फ़्रांस अपने निवासियों को देने जा रहा है।
फ्रांस की यह कंपनी बिजली पैदा करने के लिए जल्द ही सोलर पैनल वाली सड़कें बनाने की दिशा में काम कर रही है. यह सड़क सूर्य की रोशनी का प्रयोग कर बिजली पैदा करेगी।इस सड़क को इस तरह बनाया जाएगा कि यह 18 पहिये वाले ट्रक का वजन भी उठा सके।
फिलहाल इसके लिए जल्द ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। फ्रांस की बूइख इंजिनियरिंग ग्रुप की सब्सिडियरी कोलास एसए ने यह अजूबा काम करने का बीड़ा उठाया है।कोलास एसए के मुख्य तकनीकी अधिकारी फिलिप हर्ले का कहना है कि 5 साल की रिसर्च और टेस्ट के बाद कंपनी 100 आउटडोर टेस्ट साइट बना रही है जहां इसका टेस्ट होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी चाहती है कि साल 2018 की शुरुआत में इसे शुरू कर दिया जाए।2,800 स्क्वेयर मीटर के सोलर पैनल से करीब 280 किलो वाट बिजली पैदा की जा सकती है।
280 किलो वाट बिजली से 5,000 की आबादी वाले शहर के सार्वजनिक जगहों को 365 दिन तक बिजली दी जा सकती है।