जामनेर (नरेंद्र इंगले):निगम चुनाव के मतदान के लिये महज कुछ दिन बचे है ऐसे मे सदस्य कि 24 और नगराध्यक्षा कि एक सिट के लिये दोनो कांग्रेस के बनाये फ़ार्मूले मे दरार साफ तौर पर उभर कर सामने आ रहि है . गठबंधन ने सिटो का बंटवारा कर लिया जिसमे कांग्रेस और राष्ट्रवादी 12-12 सिटो पर लडेगी , लोकनीयुक्त नगराध्यक्षा के लिये प्रो श्रीमती अंजली पवार के नाम पर आम सहमती भी बनी जो राष्ट्रवादी से लडेगी . बावजूद इस के वार्ड नं 4 तथा 5 मे जातीवैधता दाखिले के अभाव से सत्यापन प्रक्रिया मे राष्ट्रवादी के दोनो ओबीसी प्रत्याशी मैदान से बाहर खदेडे गए जिसके कारण गठबंधन मे अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है . शहर के उत्तरी छोर से जिन वार्ड नं 1 और 2 से श्रीमती पवार को बढत मिलनी है वहा कांग्रेस से उतारे गए प्रत्याशीयो के प्रती संगठन मे हि बगावत कि भावनाये पनप रहि है , अन्य कयी वार्ड मे प्रत्याशी चयन को लेकर स्थानीय लोगो मे निरुत्साह देखा जा रहा है . नामांकन वापसी 26 मार्च को होने वाली है दौरान गठबंधन के नेतागण तथा प्रत्याशी जनता के संपर्क मे भी नहि है .
संजय गरुड और पारस ललवाणी ने चुनाव मे अपनी राजनीतीक क्षमता को दाव पर लगाकर रंग भरने कि पुरजोर कोशीश जरुर कि है लेकिन चुनाव मे वैसी रोचकता पैदा नहि हो पा रहि है जिसकि अपेक्षा लोगो को है , मतदाताओ को ऐसा लग रहा है मानो जैसे सब तयशूदा जैसा हो इस का कारण चुनावी सरगर्मीयो मे चलायी जा रहि उन अनाकलनीय अफवाहो को माना जा रहा है जिनका खंडन गठबंधन कि ओर से नहि किया जा रहा है . 27 मार्च से प्रचार अभियान का आधिकारीक आरंभ हो जायेगा . जिसके बाद यह देखना उत्सूकतापूर्ण होगा की संगठनीक तर्ज पर अपने बनाये चक्रव्यूह मे फंसता जा रहा गठबंधन भाजपा के समक्ष किस तरह चुनौती पेश करता है .