श्रीनगर. भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों आतंकी अबु दुजाना की मौत के बाद लश्कर-ए-तैयबा ने अबु इस्माइल को अपना नया कमांडर बनाया है. अबु इस्माइल हाल ही में हुए अमरनाथ यात्रा के हमले का मास्टरमाइंड है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी अबु इस्माइल को घाटी में आतंकी संगठन लश्कर की कमान सौंपी गई है. अबु इस्माइल वहीं आतंकी है, जिसने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया था. इस आतंकी वारदात में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिनमें दो पाकिस्तानी थे. पाकिस्तानी नागरिक और लश्कर आतंकी अबु इस्माइल यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड था और एक अन्य पाकिस्तानी एवं दो स्थानीय आतंकवादी उसकी मदद कर रहे थे.
बताया जाता है कि करीब 22 साल का इस्माइल पाकिस्तान में मीरपुर का रहनेवाला है और पिछले 4 साल से वह अनंतनाग और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस्माइल को जून के पहले हफ्ते में चार लोगों के साथ पीर पंजाल रेंज में देखा गया था.