नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). जब से फेसबुक का आगमन हुआ है, तब से आधी से ज्यादा दुनिया फेसबुक की दीवानी हो गई है. कई लोगों के तो दिन की शुरुआत ही फेसबुक से होती है. लोगों की चाहत को देखते हुए फेसबुक भी आए दिन अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है.
इस बार सोशल साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नई सौगात लेकर आया है. फेसबुक ने अपने एंड्रॉइड वजर्न में एक नया शानदार फीचर जोड़ा है. अब आप इस नए फीचर की मदद से मोबाइल नंबर को रीचार्ज कर सकेंगे. इस फीचर को फेसबुक के एंड्रॉयड वर्जन 167.0.0.42.94 में उपलब्ध करवाया गया है. फेसबुक भारत में पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है. इस सर्विस को देश की प्रमुख मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से जोड़ा जाएगा.
– ऐसे रिचार्ज होगा आपका मोबाइल
फेसबुक का यह नया फीचर राइट साइड में स्थित प्रोफाइल और सेटिंग्स के टैब में मौजूद होगा. यूजर्स के नाम के नीचे एक मोबाइल रिचार्ज पेमेंट का ऑप्शन होगा. जिसकी मदद से यूजर्स पमेंट कर सकेंगे. मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद यूजर कंपनी के प्लान्स को ब्राउज कर पाएंगे. जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. तो मोबाइल नंबर भरने का कॉमल आएगा.
उस कॉलम में आप अपना प्रीपेड मोबाइल नंबर भर दीजिए. इसके बाद फेसबुक ऑटोमेटिक कंपनी के ऑपरेटर का दिखा देगा. यूजर आपने अपनी सिम पोर्ट करवाई है और सही टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं दिख रहा है तो आप खुद भी सिलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपना राशि भर दीजिए. इस दौरान भी फेसबुक ऑपरेटर के प्लान भी दिखाएगा. जिसे आप सिलेक्ट कर रिचार्ज कर सकेंगे. इसके बाद यूजर देख पाएंगे कि वह क्या ऑर्डर करने जा रहे हैं। मतलब ऑर्डर का रिव्यू कर पाएंगे.
फेसबुक यूजर वीजा और मास्टर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. फेसबुक का यह फीचर नेट बैंकिग, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट जैसी सुविधाओं को सपोर्ट नहीं करता है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत में फेसबुक से प्रीपेड मोबइल रिचार्ज करने पर काम कर रहे हैं. अभी हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर में मनी रिक्वेस्ट और क्यूआर कोड स्कैन करने का फीचर दिया है.