जलगांव. राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिले में १९२१ राशन दुकानोंधारकों को ई-पास मशिन का वितरण किया गया हैं। उन सभी दुकानधारकों का अच्छा समर्थन मिलने की जानकारी जिला आपुर्ती अधिकारी राहुल जाधव ने दी हैं। राशन के अलावा अब यहं दुकानधारक ५ किलो वजन का २० गॅस सिलिंडर की भी बिक्री कर सकते है, ऐसी भी जानकारी जाधव ने दी। ई-पॉस मशिन के द्वारा काला बाजारी रोकी जा सकती हैं, इसका प्रयोग सभी ओर किया जानेवाला हैं। उसके अनुसार जुलाई माह में २ लाख ६३ हजार कार्ड धारक तथा अगस्त माह में ३ लाख ५४ हजार कार्ड धारकों को ई-पॉस मशिन द्वारा राशन वितरीत किया गया। सितंबर माह में साढ़ेचार से पांच लाख कार्ड धारकों को ई-मशिन के द्वारा राशन वितरीत करने का उद्दीष्ट रखने की जानकारी जाधव ने दी। पारोला तहसिल में ९२ प्रतिशत तथा रावेर तहसिल में ९० प्रतिशत राशन वितरण ई-पॉस मशिन के द्वारा किया गया हैं। इससे राशन दुकानधारकों के मुनाफ ा (कमिशन) में ७० रूपयों से १५० रूपए प्रतिमि्ंटल बढ़ोत्तरी हुई हैं। साथ ही दुकानधारक मान्यताप्राप्त बिजों की बिक्री भी दुकान से कर सकेगें। तथा विनाअनुदानीत कितना भी प्रमाण से बिक्री कर सकते हैं। रॉकेल के दाम ४० से ४५ प्रति लिटर रहेंगे, ऐसा बाताया गया।
– आधारकार्ड जोडे
राशनकार्ड से आधारकार्ड जोडना आवश्यक हैं। अगर नहीं जोडा तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा। अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधारकार्ड राशनकार्ड से जोडे और इस बारे में जादा जानकारी के लिए राशन दुकानधारक से संपर्क करने का आवाहन जाधव ने किया हैं।