पुणे. वस्ट्रेड सूटिंग फैब्रिक्स एवं रेडी-टू-वीयर एपरेल की अग्रणी निर्माता, मार्केटर एवं रिटेलर, रेमंड ने पुणे में ऑनलाइन व्यक्तिपरक टेलरिंग सेवा पेश करने की अग्रणी पहल शुरू की है. अब ग्राहक www.raymondcustomtailoring.com पर ऑनलाइन अपॉइंटमेन्ट बुक करके अपने घर पर ही व्यक्तिपरक परिधान प्राप्त कर सकते हैं.
आज की भागमभाग भरी जिन्दगी में यह जरूरी नहीं है कि दुकान से चुना गया परिधान सही नाप का हो और किसी व्यक्ति की शैली को दर्शाता हो. हालांकि रेमंड की व्यक्तिपरक टेलरिंग से पुरुष अपने सुविधाजनक समय और स्थान पर ऑनलाइन अपॉइंटमेन्ट के द्वारा अपने शर्ट और ट्राउजर्स की अलग शैली निर्मित करवा सकेंगे. इसकी शुरूआत में स्टाइलिस्ट परिधानों के विकल्पों के साथ ग्राहक के घर जाएंगे. नाप लेने के बाद ग्राहक कॉलर और कफ को व्यक्तिपरक बनवा सकते हैं और इसमें बारीक विवरण या मोनोग्राम जोड़ सकते हैं.
एक अवधारणा के तौर पर व्यक्तिपरक टेलरिंग के बारे में सूटिंग बिजनेस के प्रेसिडेंट सुधांशु पोखरियाल ने कहा, ‘पुरुष परिधानों के बढ़ते बाजार और भारतीय पुरुषों की अंतर्राष्ट्रीय फैशन के प्रति चाहत को देखते हुए ऐसी सेवा प्रस्तुत करने का समय है, जो उनकी मौलिकता को दर्शाती हो. रेमंड की व्यक्तिपरक टेलरिंग किफायती लागत पर तकनीक का उपयोग करती है. यह एक अनूठी उपभोक्ता पेशकश है. आज समय की कमी को देखते हुए रेमंड की व्यक्तिपरक टेलरिंग आपकी शैली के अनुरूप परिधान प्रस्तुत करती है. इस सेवा को मुंबई में अच्छा प्रतिसाद मिला और इसलिये इसे पुणे में लॉन्च किया जा रहा है.’
रेमंड की व्यक्तिपरक टेलरिंग बाधारहित अनुभव प्रस्तुत करती है और ग्राहक पूरी उत्पादन प्रक्रिया में परिधान की रूपरेखा देख सकते हैं. तैयार होने के बाद परिधान एक आकर्षक बॉक्स में ग्राहक के घर पहुंचा दिये जाते हैं. रेमंड ऑनलाइन व्यक्तिपरक टेलरिंग सेवा ने इस लक्जरी को वहन करने योग्य बना दिया है, जिसका मूल्य शर्ट के लिये 749 रुपए और ट्राउजर के लिये 899 रुपए से शुरू होता है. जिन ग्राहकों ने पहले से कपड़ा खरीद रखा है, वह भी ऑनलाइन व्यक्तिपरक टेलरिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. पहले नि:शुल्क परीक्षण और टेलरिंग शुल्क पर साप्ताहिक दिनों में 50 प्रतिशत की छूट का इंट्रोडक्टरी ऑफर मुंबई और पुणे में 1 जनवरी 2018 तक के लिये वैध है.
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे