धुलिया (वाहीद कक्कर). धुलिया जिले के स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने का प्रयास किया जा रही है. तंबाकू नहीं खाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कुछ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी तंबाकू खा रहे हैं. इसका स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों पर विपरित परिणाम होता है. परंतु अब तंबाकू खानेवाले शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के खिलाफ फौजदारी व दीवानी मामले दर्ज कराने की चेतावनी जिलाधिकारी राहुल रेखावार ने दी है.
वैश्विक तंबाकू विरोधी सप्ताह का समापन जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में किया गया. इस अवसर पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ. बी.एन. वाघ, प्राथमिक विभाग के शिक्षाधिकारी मोहन देसले, महानगरपालिका के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. महेश मोरे, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अतुल निकम, अजय पिलवणकर, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. नितीन पाटिल आदि उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थितों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलाई गई.
– 300 फीट परिसर में तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध
इस दौरान जिलाधिकारी रेखावार ने कहा कि शैक्षिक संस्था परिसर से 300 फीट परिसर में तंबाकू बिक्री के लिए पाबंदी लगाई गई है. फिर भी इस परिसर में कोई तंबाकू बिक्री कर रहा है तो अगले हफ्ते से राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मनपा की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश मोरे ने निर्देश जारी किए हैं.



