जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). प्राकृतिक आपदा निर्माण होने पर समय पर मदद मिलने के लिए हर तहसील के मुख्यालय में हेलीपैड निर्माण करने का निर्णय लिया गया हैं। इसलिए के लिए जिला प्रशासन की ओर से अहवाल मंगाया गया हैं। पूर अथवा अन्य अपदा में कोई अडकने से उन्हें समय पर मदत मिलने पर परेशानी होती हैं। उससमय नौदल तथा वायुदल की मदत लेनी पडती हैं। तथा इसके लिए कुछ अवधी के लिए हेलिपॅड निर्माण करना पडता हैं। इसलिए ऐसे समय पर मदत मिलने के लिए बचाव एवं सुरक्षा के लिए हर तहसिल में कायमस्वरूपी हेलिपॅड होने पर अपदा के समय हेलिपॅड उतारना, स्टॅण्ड बाय रखना, रात के समय वहं सुरक्षित रखना आदि सभी बात होनेवाली हैं। साथ ही आपदा के समय मदत करने के सहित वीआयपी व्यक्ती के दौरो के लिए, पुलिस अथवा संरक्षक दल के किसी भी कार्यवाही के लिए मदत होनेवाली हैं।
अहवाल मंगवाया
तहलिस मुख्याल के जगह कायमस्वरूपी हेलीपैड निर्माण करके लिए सविस्तर अहवाल सरकार को सादर करने का जिला प्रशासन को बताया गया हैं। इसमें जगह निश्चित करना, निमसरकारी होने पर संपादीत करना, उड्डाण एवं लेडिंग की सुविधा की जगह होना, आजूबाजू में कोई परेशानी ना होना, निर्माणकार्य का अंदाजपत्रक सादर करना, जगह का आरक्षण एवं परिरक्षण की जिम्मेदारी निश्चित करना आदि के बारे में सुचित किया गया हैं। उसका अहवाल सादर करने का बताया गया हैं।