नई दिल्ली (संदीप सिंह/विशेष संबाददाता तेज़ समाचार )- देश की राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहने वाले छात्र अमर पचाधरी (21) का पता लगाने में दिल्ली पुलिस नाकाम साबित होती दिख रही है। 03 नवम्बर शुक्रवार से छात्र अमर पचाधरी लापता है, जिसका पता रविवार देर शाम तक नहीं चल सका है, वही दूसरी ओर दिल्ली पुलिस मामले की जांच में व्यस्त बताई जा रही है। घरवालों से आखिरी बातचीत मोबाइल में पैसे डलवाने के लिए हुई थी, उसके बाद से रविवार शाम तक अमर का कोई पता नहीं लग सका है। सूत्रों से पता चला कि अमर के कपड़ों से भरा बैग उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हरि की पौड़ी में लावारिस पड़ा मिला है, सूचना मिलते ही परिजन हरिद्वार पहुंचकर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज से बी.एस.सी. २ वर्ष में पढ़ाई कर रहा था।
उच्चस्तरीय हो जांच
परिजनों की माने तो, अमर ने शुक्रवार शाम ०३ नवंबर २०१७ को परिजनों को फोन पर घर (फ़िरोज़ाबाद) आने की जानकारी दी थी। इसके बाद परिजन उसके आने का इंतजार कर रहे थे। रात करीब १०.०० बजे परिजनों ने बेटे को फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। देर रात हरिद्वार कोतवाली सिटी पुलिस को अमर का बैग लावारिस हाल में मिला। हरिद्वार पुलिस ने परिजनों को देर रात मामले की जानकारी दी। परिजन शनिवार सुबह हरिद्वार पहुंचे और थाना पुलिस से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। लापता छात्र अमर के बड़े भाई अभय पचाधरी के दिल्ली पुलिस को जानकारी देने के बाद मामला इनफार्मेशन के साथ ले लिया। बाद में मीडिया ओर उत्तमनगर विधायक के निवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई। पिता संजय पचाधरी हरिद्वार के बाद दिल्ली पहुंच गए है, स्थानीय उत्तम नगर विधायक नरेश बालियान से भी परिजनों ने मुलाकात कर पुरे मामले से उन्हें रु-ब-रु कराया है, विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द ओर बेहतर कार्यवाही के लिए बात कही है।
खंगाले सीसीटीवी
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हरि की पौड़ी और आश्रम के सीसीटीवी फुटेज पिता संजय ने लोकल पुलिस और दिल्ली में दर्ज एफ.आई.आर. के साथ तलाशे, लेकिन अफसोस उनके कुछ हाथ नहीं लग सका है।
दो दिन पहले ही भेजा था पैसा
अमर ने दो दिन पूर्व ही अपने पिता से फोन पर रुपये खाते में डालने को कहा था। इस पर उन्होंने एकाउंट में पैसे भेज दिए। रुपये भी खाते से निकल गए हैं। इसके बाद ही उसके लापता होने से परिवार में बेचैनी है।
चूड़ी कारोबारी है पिता
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले के चूड़ी कारोबारी संजय पचाधरी, नया रसूलपुर का बेटा है। लापता होने की खबर के बाद परिवार के लोग काफी परेशान है। रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया रसूलपुर गली संख्या तीन निवासी चूड़ी कारोबारी संजय पचाधरी का बेटा 21वर्षीय अमर दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल डिग्री कॉलेज से बीएससी कर रहा है।
ज्यादा जानकारी के लिए बात करे-
नई दिल्ली में घर वाले
संजय पचाधरी/पिता, 9412265689
अभय पचाधरी/भाई, 8819921656
फ़िरोज़ाबाद में मौजूद
विनीत गुप्ता/ चाचा, 9412268196
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे