लखनऊ (तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – मंदसौर में मासूम बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार करीबी रहे समाजवादी पार्टी से निष्कासित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने बिग की पत्नी एसपी सांसद जया बच्चन पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने कहा कि सेलिब्रेटी मंदसौर की घटना के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं. अमर सिंह ने अपने विडियों ट्वीट कर कहा कि निर्भया रेप की घटना ने रेप पीड़िताओं के प्रति देश के लोगों में जागरूकता और सहानुभूति पैदा की.
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि दिल्ली में निर्भया कांड पर संसद में आंसू बहाने वाली जया बच्चन अपने मायके हुई मंदसौर की गैंगरेप की घटना पर चुप हैं. जबकि निर्भया रेप की घटना में कई सारे सेलिब्रेटी और सामाजिक कार्यकर्ता आगे आए थे, तब जया बच्चन संसद में रो पड़ीं थीं . लेकिन अब जया बच्चन सहित पूरा सेलिब्रेटी समुदाय मंदसौर में रेप की घटना पर चुप है.
अमर सिंह ने कहा, निर्भया का बलात्कार हुआ तो बड़ी संख्या में राजनैतिक नेताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मोमबत्तियां लेकर देश में सड़क पर उतर आए. इसके बाद कानून में आनन फानन में बदलाव हुआ. यह बदलाव इस हद तक किये गए कि यदि किसी पीडिता के साथ कई वर्ष पहले भी अगर कुछ हुआ है तो उसे भी बलात्कार की संज्ञा दे दी गई. इसके तहत ही फिल्म अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ किसी ने बलात्कार का मुकदमा कर दिया.
विदित हो कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना का पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस संबंध में मुख्य आरोपी इरफान और आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंदसौर पुलिस ने अपने चौंका देने वाले खुलासे में बताया था कि आरोपियों ने बच्ची के बर्बरता की पूरी प्लानिंग की थी. यही नहीं, उन्होंने गैंगरेप के बाद काफी देर उन वस्तुओं की तलाश की,जिससे उसके प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचाया जा सके. गला काटने के बाद वे लोग कथित रूप से शराब पी रहे थे, जबकि बच्ची लहूलुहान हालत में थी.