अमलनेर. महात्मा गांधी शॉपिंग सेंटर के अरिहंत प्लास्टिक बिक्री करने वाले दुकान पर बुधवार दोपहर को चार बजे के आसपास नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर दो क्विंटल प्लास्टिक थैलियां जब्त की. बाजारपेठ के महात्मा गांधी शॉपिंग सेंटर के कैलास सुभाषचंद्र जैन की अरिहंत प्लास्टिक इस दुकान में बुधवार दोपहर को चार बजे के आसपास स्वास्थ्य निरीक्षक युवराज चव्हाण, संतोष बिर्हाडे, अरविंद कदम, सत्यम संदानशिव, ज्ञानेश्वर संदानशिव, गणेश संगेले, अनिल बाविस्कर के दस्ते ने छापामारी कर एक क्विंटल ७८ किलोग्राम प्लास्टिक थैलियां जब्त की. इस दुकान से इससे पहले भी नगर निगम ने प्लास्टिक थैलियां जब्त की है. उस समय दुकानदार जैन की ओर से दो हजार पाच सौ रुपये का जुर्माना वसुल किया गया था. मुख्याधिकारी डा.उत्क र्ष गुटे को इसके बारे में शिकायत प्राप्त होने के बाद यह कारवाई की गई.