अमेठी (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): गुरुवार सुबह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गडरियाडीह गांव स्थित राम जानकी मंदिर के साथ ग्रामीणों ने मांस के टुकड़े पड़े देखे। यह बात जल्द ही आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों को हुजूम मौके पर एकत्र हो गया। लमंकदन के पास मांस के टुकड़े बिखरे मिलने से लोगों में तनाव बढ़ने लगा। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर टीम सहित पहुंचे थानाध्यक्ष आर.के. यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मांस को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए पशु चिकित्सक के पास भेज दिया।
थानाध्यक्ष यादव ने बताया कि मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए गांव में गश्त बढ़ा दी गई है।