मुंबई(तेज समाचार इंटरनेशनल डेस्क ): अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में कई स्थानों पर हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा समेत कई अन्य घायल हो गए। हमलावर ने कई स्थानों पर अचानक ही गोलीबारी शुरू कर दी। उसने एक प्राथमिक स्कूल में भी गोलीबारी की, जिसमें बच्चा घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।
अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।अमेरिका के उत्तरी कैनिफोर्निया के नार्दन कैलिफोर्नियों में एक एलीमेंट्री स्कूल में हुई फायरिंग में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने अंतत: हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया, जहां उसने बच्चों और स्कूल स्टाफ पर गोलियां बरसाईं।
स्थानीय समयानुसार हमलावर ने सुबह 8.00 बजे के करीब बॉबकैट लेन में गोलीबारी की, जहां वह खुद रहता था। हमलावर ने अपने एक पड़ोसी की कार चुराई, जो थोड़ी ही दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद हमलावर ने एक दूसरी कार चुराई और रैंचो तेहामा स्कूल पहुंचा। इस बीच हमलावर ने स्टेजकोच रोज और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की। स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने 100 राउंड के करीब गोलियां बरसाईं। हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन पाए गए।