वाराणसी. धर्म की नगरी काशी ने एक बार फिर देश को कौमी एकता का पैगाम देने का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में बुधवार को विशाल भारत संस्थान के बैनर तले मुस्लिम महिलाओं ने हिन्दू भाइयों के लिए रंग बिरंगे दीपक तैयार कर एकता का पैगाम देने का कार्य किया. साथ ही साथ मुस्लिम महिलाओं ने एकजुट होकर ‘श्री राम आरती’ पाठ भी किया.
इस सम्बन्ध में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा कि भारत में सभी के पूर्वज ‘प्रभु श्री राम’ ही हैं. आज हम लोगों ने प्रभु श्रीराम से ये दुआ मांगी हैं कि अयोध्या में उनका धाम बनें ताकि अगले साल हम सभी हिन्दू मुस्लिम बहनें मिलकर अयोध्या में जाकर प्रभु की आरती कर सके. उन्होंने कहा कि हम सभी मुस्लिम बहनों की कोशिश रहेगी की मंदिर बनने में हमलोग भी मदद कर सकें. साल 2006 संकट मोचन मंदिर में हुए बम ब्लास्ट के बाद से लगातार हर साल दीपावली पर ‘श्री राम आरती’ करती आ रही मुस्लिम महिलाओं ने इस वर्ष भी ये परंपरा जारी रखी. कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने देश में भाईचारा और एकता का संकल्प भी लिया.