मुंबई (तेज समाचार डेस्क). रमजान जैसे पवित्र महीने में भी आतंकवादी अपने मजहब की मर्यादा को तार-तार कर नापाक हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को आतंकवादियों ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन में धमाके की धमकी दी है. इस धमकी के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. आतंकवादियों ने यह नापाक धमकी मेल के जरिए दी है.
जानकारी के अनुसार, एक कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा ने मुंबई लोकल मार्ग को धमाके में उड़ा देने की धमकी एक ई-मेल के जरिए दी है. यह ई-मेल अलकायदा नामक आतंकी संगठन ने पश्चिम रेलवे विभाग में वरिष्ठ स्तर पर भेजा है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. इस कड़ी में पश्चिम रेलवे मार्ग को और ज्यादा सुरक्षित रखने की कोशिशें की जा रही हैं. पुलिस, रेलवे पुलिस को भी सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही यात्रियों से भी सतर्क रहते हुए किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति के दिखने या संदेहास्पद वस्तु के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है. पुलिस ने यह भी अपील की है कि लोकल में अमूमन यात्रियों के ग्रूप होते है. अत: लोग नियमित यात्रा करनेवालों के अलावा यात्रा करनेवालों पर कड़ी नजर रखे. विशेष रूप से यदि कोई यात्री अपना सामान रख कर अन्यत्र जाने की कोशिश करता है, तो ऐसे यात्री पर विशेष नजर रखें और संदेह होने पर पुलिस को सूचित करें.