फैजपुर. फैजपुर शहर एवं ग्रामणी इलाकों के अवैध शराब बिक्री के साथ ही अवैध धंधे जोरशोर से शुरू हैं. शहर एवं परिसर में जूआं धड़ल्ले से शुरू हैं. इन धंदों में खासकर के गरीब एवं युवा वर्ग जादा आकर्षित हुए हैं. इसलिए जुआ खेलना यहां बेधडक शुरू हैं. गरीब घर के पुरूष एवं युवक इस मार्ग से जल्दी एवं जादा पैस हासिल करने की लालच से परिवार में आर्थिक वाताहात हो रही हैं. उसी तरह फैजपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत एवं परिक्षेत्र में आनेवाले प्रत्येक ग्रामीण इलाको में जूआ तथा अवैध शराब बिक्री शुरू हैं. जूए का क्लब बिन्दास्त तरीके से शुरू हैं. यहं किसके आर्शिवाद से शुरू हैं? यहं सामने आना चाहिए. फैजपूर परिसर में शुरू सभी अवैध धंदे एवं शराब बिक्री जल्द से बंद करके जुआ खेलकर कुछ युवक एवं पुरूष इनकी होनवाली लूट एवं परिवार की बरबादी रूकाई जाए. नही तो इसके विरोध में ८ दिनों के बाद नैलाजसत्व शिवसेना अपने तरीके से आंदोलन करके पुलिस स्टेशन के सामने ही जूआ खेला आंदोलन किया जाएगा. तथा इन सभी अवैध धंदों के लिए पुलिस अर्थपूर्ण व्यवहार होने की बात भी लेखी शिकायत में कही गई हैं. इस ज्ञापन में यावल तहसिल प्रमुख कडू नाना पाटील, जिला उपप्रमुख तुषार पाटील, तहलिस अध्यक्ष कडू पाटील, शहर प्रमुख अमोल निंबाले आदि सहित पदाधिकारीं व शिवसैनिकों के हस्ताक्षर हैं. इस शिकायत ज्ञापन की जानकारी के लिए प्रत ना.गुलाबराव पाटील-सहकार राज्यमंत्री, चंद्रकांत पाटील जिला प्रमुख, पुलिस जिला अधीक्षक व पुलिस उप-अधीक्षक को दी गई हैं. इससमय प्रसंगी जिला उपप्रमुख तुषार पाटील, तालुका प्रमुख-कडू पाटील, पार्षद अमोल निंबाले, पूर्व पाषर्द अप्पा चौधरी, तहसिल उपप्रमुख राजेंद्र कठोके, विनायक पाटील, रवींद्र सोनवणे, धनराज पाटील, सुनील जोशी, सुनील बारी, देविदास कोष्टी, नाना पवार, उमेश कोली आदि सहित बडी संख्या में पदाधिकारी शिवसैनिक ज्ञापन सौपते समय मौजुद थे.