पुणे (तेज समाचार डेस्क). अहमदनगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार अहमदनगर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक और विधायक जगताप समर्थक कैलास गिरवले की ससुन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. गिरवले की मौत के गुस्साएं उनके भाई बाबासाहेब गिरवले ने आरोप लगाया है कि पुलिस हिरासत में पुलिस द्वारा किए गए टार्चर के कारण कैलास की मौत हुई है. सोमवार की देर रात उन्होंने बंडगार्डन पुलिस थाने में अहमदनगर पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार अहमदनगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले मे पुलिस ने राकां के नगरसेवक कैलास गिरवले को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें न्यायीक हिरासत में नाशिक की जेल में भेज दिया गया था. इसी बीच पुलिस ने उनकी पटाखों की दुकान पर छापा मारा जिसमें दुकान से नशीले पदार्थ मिले थे. तब कैलास को पुन: पुलिस हिरासत में भेजा गया था. पुलिस हिरासत में कैलास गिरवले को सांस की तकलीफ होने के बाद पहले अहमदनगर के जिला अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उन्हें पुणे ससुन अस्पताल में रिफर किया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.
कैलास गिरवले की मौत के बाद कैलास के भाई बाबासाहेब गिरवले ने अहमदनगर पुलिस पर लॉकअप में मारपीट के कारण कैलास की मौत होने का आरोप लगाते हुए नगर पुलिस के खिलाफ पुणे के बंडगार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.