नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद में नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधते हुए खुद को पप्पू भी संबोधित किया .
उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के लिए पप्पू हो सकता हूं लेकिन मेरे दिल में उनके लिए हमेशा प्यार रहेगा. राहुल गांधी ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं जिन्होंने मुझे धर्म सिखाया. इन लोगों ने मुझे हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया. मैं इसी तरह उनसे प्यार करूंगा और उन्हें कांग्रेस की तरफ लाने की कोशिश करूंगा.”
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद संसद में पहला भाषण देते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमन्त्री के समीप जा कर उन्हें गले लगाया. मुन्ना भाई एम बी बी एस की तर्ज़ पर जादू की झप्पी देते हुए राहुल ने सदन में ठहाके भी लगवाये.
प्रधानमन्त्री को गले लगाने के बाद राहुल गांधी ने अपनी सीट पर बैठते हुए सहयोगी सांसदों को आँख भी मारी. आँख मारने के उनके अंदाज़ ने राहुल गांधी की प्रतिमा पर एक बार फिर प्रश्न खडा कर दिया है. जानकार उनकी इस हरकत को संसद की गरिमा मलीन करना बताया.
” राहुल के इस बयान अौर उनके मोदी से गले लगने के बाद अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा- ये संसद है, मुन्ना भाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है.सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि आज पता नहीं राहुल गांधी क्या खा कर आये थे.