धुलिया (वाहीद काकर) गत 8 अक्टूबर को तेज़ समाचार डॉट कॉम पर ‘प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध उत्खनन‘ शिर्षक से प्रकाशित खबर के बाद राजस्व विभाग खड़बड़ाकर जागा है. तेज समाचार डॉट कॉम के करीब 4010 से अधिक वाचकों ने इस खबर को पढ़ा है. तेज समाचार डॉट कॉम के क्विक इंपेक्ट के बाद तहसील के नरडाना क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन मामले में अज्ञात रेत माफिया पर राजस्व मंडल अधिकारी ने पहले पुलिस में दर्ज कराई. इसके बाद रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर रविवार अलसुबह मंडल अधिकारी ने नरडाना पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र के कामखेड़ा इलाके स्थित ताप्ती नदी के तट पर छापा मार कर रेत माफिया के दो डंपर और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है.
– तेज समाचार डॉट कॉम पर 4 हजार से अधिक लोगों ने पढ़ा
उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर 2017 को तेज़ समाचार डॉट कॉम ने अपने न्यूज पोर्टल पर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि सोनगीर नरडाना क्षेत्र में रेत माफिया धड़ल्ले से तापी नदी के तटों को शिरपुर शिंदखेड़ा नरडाना क्षेत्र में खोखला करने में लगा हुआ है. प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम रेत खनन तस्करी नकली शराब अवैध यात्रियों की यातायात की जा रही हैं. तीनों पुलिस स्टेशन तहसीलदारों तथा जिला प्रशासन है कि उसे अवैध रेत खनन तस्करी अवैध कारोबार करने वाले नजर ही नहीं आ रहे. जबकि ताप्ती नदी तटों के किनारे रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली रेत अवैध तरीके से निकाली जा रही तथा वाहनो के द्वारा तस्करी की जा रही हैं. पुलिस प्रशासन तथा आरटीओ मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रहा है. तेज समाचार डॉट कॉम की इस खबर को 4 हजार से अधिक वाचकों ने पढ़ा. तेज समाचार डॉट कॉम पर और कुछ समाचार पत्रों मे इस खबर के प्रकाशन के बाद संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग ने सोमवार की बीती रात को नरडाना पुलिस स्टेशन परिसर के कामखेड़ा इलाके स्थित ताप्ती नदी के तट के किनारे अवैध रूप से जेसीबी मशीन द्वारा रेत खनन माफिया पर छापा मार कर 2 रेत के डंपर एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. अज्ञात रेत उत्खनन माफ़िया राजस्व विभाग के अधिकारियों को चकमा देकर मोटरसाइकिल क्रमाक एम एज 18 एम 6764 पर सवार होकर फरार होने मे कामयाब हो गए.
नरडाना पुलिस स्टेशन में राजस्व विभाग धुलिया तहसील मंडल अधिकारी शांताराम दागू गीते की शिकायत पर अज्ञात चार व्यक्ति तथा रेत से भरें डंपर जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रेत उत्खनन चोरी एम एज 23 डब्ल्यू 9418 , एम एज 15 सी के 9418 तथा एक मोटरसाइकिल द्वारा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
– अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
प्रशासन भले ही रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई के दावे करता रहे, लेकिन सोनगीर नरडाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस स्टेशन प्रभारियों की अनदेखी के चलते ताप्ती नदी, पांझरा नदी के आसपास के अन्य जलस्रोतों से रेत भरकर परिवहन का काम रात में किया जा रहा है.