अकोला (अवेस सिद्दीकी):विगत दिनो मोबाईल के विवाद पर एक युवकने सैय्यद निसार अली को मारपीट कर गंभीर रूप से जखमी किया था जिसमे सैय्यद निसार अली की इलाज के दरम्यान आज मौत हो गइ है इस प्रकरण मे सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुन का गुन्हा दाखल किया है.
सैय्यद निसार अली यह रयत हवेली मे गाडीया पार्क कर के 5 से 10 रुपय मजुरी से काम करता था बिते दिन देर रात मोबाईल के विवाद को लेकर एक युवक ने सैय्यद निसार अली को मार पिट कर गंभीर रूप से जखमी किया था घटना की मालूमात मिलते ही सिटीकोतवाली, रामदास पेठ ,सिव्हिल लाईन पुलीस के साथ उपविभागीय पोलीस अधिकारी, एव अन्य वरिष्ठ पुलीस अधिकारी घटनास्थल पर दाखल होकर जखमी को वैद्यकीय उपचार हेतू उसे रुग्णालय मे दाखल किया गया था एव संबंधित आरोपी को पकड कर जान से मारने का प्रयास करने का गुन्हा दाखल किया था किंतु आज जखमी सैय्यद निसार अली का उपचार के दरम्यान मौत होने की वजह से आरोपी के खिलाफ खून का गुन्हा दाखल किया गया एवं आगे की जांच जारी की