आगरा. गुुरुवार की देर रात आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 2 पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत ही पेट्रोल के टैंकर में आग लग गई. इस आग में झुलकर दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, करीब तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए है.
जानकारी के अनुसार एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गोवर्धन की परिक्रमा लगा कर आ रहे थे. इस दौरान सिकन्दरा थाना क्षेत्र के रुनकता में अरसैना गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग चाय पीने के लिए हाईवे किनारे एक ढाबा पर रुके. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस दौरान टक्कर लगते ही पेट्रोल के टैंकर में आग लग गई.
इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. महिलाओं सहित तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बीच सड़क पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं.
वहीं, मौके पर पहुंचे एसएसपी आगरा दिनेश चंद दुबे ने बताया हादसा ददर्दनाक है. घायलों के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराई गई है. घटना के कारणों की जांच की जाएगी. आनन-फानन में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज सभी घायलों को आस-पास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया. वहीं, फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.