अयोध्या (तेज समाचार प्रतिनिधि). जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. जी, हां अब आजम खान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सौगंध उठाई है. आजम खान ने कहा कि रामलला का मंदिर बनने तक मैं अयोध्या में टेंट गाड़ कर बैठुंगा. लेकिन हम आपको बता दे कि यह समाजवादी पार्टी के वह आजम खान नहीं है, जो हम वक्त भाजपा और हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलते रहते है. बल्कि यह आजम खान मुस्लिम कार सेवक है. मुस्लिम कारसेवकों के ‘जय श्रीराम’ के घोष से एक बार फिर भगवान राम की अयोध्या नगरी गूंज उठी. अयोध्या पहुंचे मुस्लिम कारसेवकों ने अधिगृहित परिसर में जाकर राम लला के दर्शन भी किए और इसके पहले राम मंदिर आन्दोलन के पुरोधा महंत रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर मंदिर निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने की शपथ भी ली. इन्हीं मुस्लिम कारसेवकों में से एक है कारसेवक आजम खान. श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के संयोजक राष्ट्रवादी आजम खान ने कहा कि राम लला काफी वर्षों से टेंट में हैं. उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों से अपील करते हैं कि एक दिन वह भी टेंट में रहकर देखें कि किस तरह से हमारे रामलला तकलीफों से टेंट में दिन गुजार रहे हैं.
– जल्ली कट्टू का दिया उदाहरण
आजम खान ने कहा कि ‘मैं अयोध्या में एक दिन खुद टेंट लगाकर रहूंगा. अगर प्रशासन अनुमति नहीं देगा तो छतरी लगाकर अयोध्या में बैठूंगा.’ उन्होंने कहा कि ‘जैसे आंध्र प्रदेश और केरल में धार्मिक आयोजन जल्लीकट्टू के आयोजन पर रोक के बाद जनता सड़कों पर उतर आयी और फिर दबाव में अध्यादेश बनाकर आयोजन बहाल किया गया. जल्ली कट्टू के लिए जब इस प्रकार की व्यावस्था की जा सकती है तो फिर आखिर राम मंदिर निर्माण के लिए क्यों नहीं.
बुधवार को एक दर्जन से अधिक मुस्लिम कारसेवक अयोध्या पहुंचे. और राम मंदिर निर्माण आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय रामचंद्र परमहंस की समाधि पर राम मंदिर निर्माण की शपथ ली. मुस्लिम कारसेवकों ने धार्मिक जय घोषों के साथ कहा कि ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’.