धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक अबु आसिम आज़मी का पिछले दिनों वंदे मातरम बोलने से विधानसभा में हुए विवाद के उपरांत धुलिया शहर में विधायक आज़मी का प्रतिकात्मक पुतले का दहन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया था। जिस के विरोध में समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने अपर जि़लाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि शहर में विधायक तथा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष महाराष्ट्र अबू आसिम आज़मी का पूतला दहन किया गया हैं। जिस के आरोपियों की खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुतला फूंकने वालो के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किए जाने की मांग का ज्ञापन महानगर अध्यक्ष अकील अंसारी, कार्याध्यक्ष गोरख शर्मा, महा सचिव ज़मील मंसूरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गुडड़ू काकर, अमीन पटेल, डॉक्टर दिप नायक, कल्पना गंगवार गुलाम कुरेशी, आलमगिर शेख़, नावेद अंसारी आदि कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।