पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वारा पूर्वी एशिया में स्थापित की गई आजाद हिंद सेना को जुलाई 2017 में 74 साल पूरे हो रहे है. इस ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन ‘आम्ही पुणेकर’ संस्था की ओर से किया गया है. इस अवसर पर पूर्वी एशिया में हुए आजादी के दौरान हुए स्वतंत्रता संग्राम को याद किया जाएगा.
समारोह के आयोजक नितीन शास्त्री ने बताया कि 3 जुलाई को मुंबई से इस यात्रा का शुभारंभ होगा. यह यात्रा 5 देश की 6 हजार किमी की यात्रा करेगी. शास्त्री ने बताया कि थाई समाज और मलेशियन समाज ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान दिया था. उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये आजाद हिंद यात्रा का आयोजन किया गया है. सभी उम्र के लोग इस यात्रा में शामिल हो सकते है. शास्त्री ने बताया कि 20 दिवसीय यह यात्रा सिंगापुर, मलेशिया थाईलेंड, म्यामार और भारत के विभिन्न शहरों से गुजरेगी. जो लोग लंबी यात्रा नहीं कर सकते, वे 7 तथा 9 दिवस के लिये भी इस यात्रा में शामिल हो सकते है.
शास्त्री ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आजाद हिन्द फौज की भूमिका की जानकारी युवा पीढ़ी को हो, इस उद्देश्य से यात्रा के दरम्यान 6 वक्ता आजाद हिंद सेना के बारे में जानकारी देंगे. इसमें लेखक विश्वास पाटिल, राष्ट्रीय कीर्तनकार चारुदत्त आफले, लेखक डॉ. सच्चिदानंद शेवडे, साहित्यकार प्रा. मिलिंद जोशी, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर हेमंत महाजन, युद्ध अभ्यासक नितीन शास्त्री आदि मार्गदर्शन करेंगे.
इस समय डॉ. सच्चिदानंद शेवडे, साहित्यकार प्रा. मिलिंद जोशी, आम्ही पुणेकर के संस्थापक मोहनसिंह राजपाल, एड. मिलिंद पवार, हेमंत जाधव, डॉ. आगाशे, डॉ. विश्वास केलकर आदि उपस्थित थे.