– सोनगीर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर वारे ने की कार्रवाई
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोनगीर पुलिस ने ओवर फ्लाई ब्रिज के नीचे गोवंश से लदा एक ट्रक जब्त कर इसमें सवार दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रक में बेरहमी से ठूसे गए 15 गोवंशों को मुक्त कराया. पुलिस ने मवेशियों की कीमत लाखों में बताई तथा ट्रक क्रमांक एम एच1 8 ए ए 7216 जब्त किया है.
शुक्रवार की देर रात एक से डेढ़ बजे के करीब थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर वारे पुलिस बल के साथ थाने के समीप वाहनों की चैकिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने दोडाईचा से धुलिया की ओर एक ट्रक आता देख उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन ट्रक नहीं रुका. पुलिस ने पीछा करके ट्रक को रुकवा लिया. ट्रक में बेदर्दी से गोवंश भरे हुए थे. पुलिस ने गो तस्करों से गोवंश का परिवहन करने की शासकीय अनुमति के कागजात की मांग की जिस में दोनों तस्करों ने कागजात दिखाने में असमर्थ दिखाई. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रक से 15 बैल तथा बछड़े बरामद किए हैं.
इस संबंध में थाना प्रभार ज्ञानेश्वर वारे का कहना है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम नवाज शाह शमशेर शाह तथा शाहरुख शेख कादर निवासी तिरंगा चौक 80 फ़ीट धुलिया बताए गए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि ये गोवंश कटान के लिए दोडाईचा से दुनिया नासिक मंडी मुंबई लाए जा रहे थे.
पुलिस ने दोनों पशु तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया पुलिस हेड कांस्टेबल शिरीष रंग नाथ भदाणे की शिकायत पर दर्ज किया है. पुलिस ने मवेशियों को पांजरा पोल गोशाला में पालन पोषण हेतु भर्ती कराया है.