बेटी बचाओ प्रकल्प का बीकानेर में राजस्थान के पहले कार्यक्रम में बेटियों का हुआ सम्मान
बीकानेर ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र फड़के का कहना है कि शादी के सात फेरों के बाद आठवां फेरा बेटी बचाने के संकल्प का हो और बेटी का जन्मोत्सव बेटे की तरह धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।
श्री फड़के गुरुवार शाम बीकानेर के खचाखच भरे रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोल रहे थे। स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न लता मंगेशकर के 88वें जन्म वर्ष के अवसर पर सम्मानस्वरूप देश के 88 शहरों में उनके गीतों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसकी राजस्थान में पहली कड़ी के रूप में आयोजित कार्यक्रम में श्री फड़के ने कहा कि बेटियां है तो देश की संस्कृति सुरक्षित है, उनमें असीमित क्षमता होती है, उन्हें भार नहीं ईश्वर का भेजा प्यार समझें। आज हर व्यक्ति यह सोचने लग जाए कि मेरी बेटी लता मंगेशकर, कल्पना चावला आदि क्यों नहीं बन सकती तो कन्याओं का जीवन समृद्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आजादी के बाद पहली बार रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण को और विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज को जिम्मेदारी सौंप कर महिलाओं का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हर बालिका में यह जज्बा पैदा करना चाहिए कि वह अपने आप में ईश्वर की अनुपम रचना है, इसलिए वह कुछ नया और अलग कर दिखाए। उन्होंने बेटियों के जन्म पर थाली बजाने की परंपरा शुरू करने का आव्हान करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में किसी के यहां बेटी पैदा होने पर खुद थाली बजाने और बधाई देने जाएंगे।
उन्होंने इस अवसर पर मौजूद कई लोगों को भी बेटी के जन्म पर थाली बजाने और बधाई बांटने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में पूना से आए रीफाई कंपनी की टीम ने राजेश कुलकर्णी के नेतृत्व में लता मंगेशकर के गीतों से उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री फड़के ने भी युगल गीत में साथ दिया। अंत में ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी गीत ने माहौल भावपूर्ण और देशभक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और इसके बाद अतिथियों ने कन्याओं का पूजन कर उनका महत्व बताया। इससे पहले प्रकल्प की प्रदेश संयोजक मीना आसोपा एवं जिला संयोजक पारीक ने श्री फड़के व श्री मेघवाल सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल प्रबंधक ए.के. दुबे, बीकानेर नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी निधि शेखर, भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य एवं देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद सहित राकेश गांधी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कन्याओं को पूजन करने के साथ एक और दो बेटियों वाले पांच दम्पतियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में छोटी उम्र में बड़ा नाम करने वाली कन्याओं को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सुराणा, भाजयुमो के जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, डॉ एमएस चारण, अग्रवाल युवा चेतना समिति के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और रविन्द्र हर्ष ने किया।