पुणे. सेनापती बापट रोड पर स्थित साईं कैपिटल बिल्डिंग की आठवीं मंजिल के कूद कर 30 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या कर ली. यह घटना शनिवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब घटी. महिला की पहचान अश्विनी सुनील लोणकर (हडपसर) के नाम से की गई है.
चतु:श्रृंगी पुलिस ने अनुसार सेनापति बापट रोड़ की साईं कैपिटल बिल्डिंग से किसी महिला के कूद कर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. युवती की पहचान अश्विनी लोणकर के रूप में की गई. हालांकि महिला हड़पसर निवासी बताई जाती है, लेकिन अश्विनी यहां किसने मिलने और किस काम से आयी थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज़ करने की प्रक्रिया जारी थी.