 जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). आधार कार्ड पर छात्रा एवं बुजुर्ग महिला की अंगुलियों के चिन्हों की फेरफार होने की शिकायत आते ही जिला प्रशासन ने छात्रा का नुकसान टालने के लिए तुरंत मरम्मत कराई. आधारकार्ड बनाने समय ऑपरेटर द्वारा हुई गलतिओं की परेशानी नागरिकों की सहनी पड़ने का और एक चित्र सामने आया है. प्रत्येक योजना व शासकीय कामकाज में आधार पंजीकरण सख्ती का होने से आधारकार्ड में कोई भी गलती होने पर जरूरी काम रुक जाता है.
जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). आधार कार्ड पर छात्रा एवं बुजुर्ग महिला की अंगुलियों के चिन्हों की फेरफार होने की शिकायत आते ही जिला प्रशासन ने छात्रा का नुकसान टालने के लिए तुरंत मरम्मत कराई. आधारकार्ड बनाने समय ऑपरेटर द्वारा हुई गलतिओं की परेशानी नागरिकों की सहनी पड़ने का और एक चित्र सामने आया है. प्रत्येक योजना व शासकीय कामकाज में आधार पंजीकरण सख्ती का होने से आधारकार्ड में कोई भी गलती होने पर जरूरी काम रुक जाता है.
एक छात्रा के आधारकार्ड के लिए अंगुली के निशान तथा एक बुजूर्ग महिला के अंगुलिओं के निशान में फेरफार होने से उस छात्रा का शैक्षणिक भविष्य ही खतरे में आने का सामने आया. जिसके बाद जिला प्राशासन ने छात्रा का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए उपजिलाधिकारी विभाग में विशेष आधार का युनिट लगाकर आधारकार्ड में सुधार किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की १२ वीं छात्रा ने २०१३ में आधार पंजीकरण किया. इस बीच कतार में उसके पीछे एक बुजूर्ग महिला थी. आधार पंजीकरण करने वाले ऑपरेटर की गलती से दोनो की अंगुलिओं के निशानों में बदल दिए गए. उपजिलाधिकारी अभिजित भांडे-पाटील तथा एन.आई.सी. के प्रमोद बोरोले ने ध्यान देते हुए यु.आई.डी. के विभागीय अधिकारी चहांदे को देने के लिए पत्र तैयार किया. इस बीच किसी अधिकारी ने कुछ तकनीकि उपाय बताकर सोमवार को उपजिलाधिकारी भांडे के कार्यालय में आधार पंजीकरण का युनिट बैठाकर छात्रा के आधारकार्ड में सुधार किया गया. जिसमें सफलता न मिलने पर यु.आई.डी. मंुबई कार्यालय की ओर जाना भाग पड़ेंगा. छात्रा का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए जिला प्रशासन ने किए काम की सराहना हो रही है.
अभिभावको ने लगाई प्रशासन की ओर दौड़- 
बुजूर्ग महिला को आधार की आवश्यक नहीं पड़ी. किन्तू १२ वीं की छात्रा को नीट परिक्षा के पंजीकरण के लिए आधार की आवश्यकता पड़ने से उसका इस्तेमाल करना पड़ा. लेकिन चिन्ह बदलने से छात्रा के अलावा बुजूर्ग महिला का आधारकार्ड आ रहा था. छात्रा का शैक्षणिक नुकसान होने के डर से अभिभावको ने जिला प्रशासन की ओर दौड़ लगाई.

 
			
