पुणे( तेज़ समाचार प्रतिनिधि): आधार कार्ड सभी के लिए इतना महत्वपूर्ण बन गया है कि पुणे में एक स्कूल के बच्चे द्वारा आधार कार्ड नंबर नहीं लाने पर शिक्षक द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह घटना पुणे के चिंचवड स्थित एम.एस.एस. स्कूल में घटी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चिंचवड में एक स्कूल में 10 साल के बच्चे की शिक्षक द्वारा बुरी तरह पिटाई करने की शिकायत दर्ज की गई है। स्कूल में बच्चों से आधार कार्ड नंबर लाने को कहा था।
शिक्षक द्वारा बताए गए बातों पर अमल नहीं करने पर इसकी सजा बच्चे को भुगतनी पड़ी। आधार कार्ड नंबर नहीं लाने पर शिक्षक द्वारा बच्चे के पैर पर बुरी तरह से पिटाई कर जख्मी करने की शिकायत चिंचवड पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।324 बाल न्याय/बाल संरक्षण क 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
बच्चा जब स्कूल से घर गया तो उसे घर पर जाकर शिक्षक द्वारा छड़ी से बुरी तरह से पिटाई करने की बात अपनी मम्मी को बताई। बच्चे के पैर में मार के निशान देखकर मम्मी काफी दंग रह गई। बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया और उसके बाद शिक्षक के खिलाफ चिंचवड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में खरात नामक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।