धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):पर्यटन मंत्री ने कृषि महोत्सव का उद्घाटन शहर स्थित कृषि महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया था। इस दौरान तीन दिन किसानों को दी जाएगी उन्नत कृषि की विभिन्न जानकारियां किसानों को उपलब्ध कराई गई । इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे ।
पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कृषि महोत्सव का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए किसानों को बताया कि किसान विज्ञान से जुड़ें, आधुनिक युग में खेती के नए तरीकों का उपयोग कर लाभ दुगना कमाया जा सकता है। उन्होने कहा कि आय को दुगुना करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिये किसानों को विज्ञान से जुडऩा नितांत
आवश्यक है।
सरकार का लक्ष्य है कि किसान को सशक्त और समृद्ध बनाया जाए, हर गांव में किसानों के लिए औजार बैंक बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इसीलिए महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की सारी भूमि को जल यूक्त शिवार के माध्यम से उपजाऊ भूमि बनाने का प्रयास हर हाल में खेती उत्पादन दुगना करने का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर कर रही है। यह बात प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने शुक्रवार को शासकीय कृषि विज्ञान महाविद्यालय के सभा गृह में आयोजित तीन दिवसीय कृषि महोत्सव एवं कृषि विज्ञान मेले के उद्घाटन समारोह में कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में शरद गडाख संचालक संशोधन विस्तार शिक्षक महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी । प्रमुख उपस्थिति में डॉ दिलीप पवार , डॉक्टर अशोक मुसमाड़े डॉ लखन सिंग डॉ प्रकाश सागले , डॉक्टर बबन राव पाटील आदि मौजूद थे।
– प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कृषि मेले में कृषि उद्यानिकी, जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल एंव विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका अतिथियों एवं किसानों ने अवलोकन किया। आधुनिक खेती के किसान निर्मित विभिन्न प्रकार तथा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के कृषि खेती सामग्री संशोधन की प्रदर्शनी अवलोकन मंत्री जयकुमार रावल तथा किसानों ने किया ।

