दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). दिल्ली के तीन नगर निगमों के हुए चुनाव में अपनी करारी हार को स्वीकारते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बुधवार को एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. इसके बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी दोनों में ही इस्तीफों का दौर जारी है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने जहां चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद इस्तीफे की पेशकश कर दी वहीं साथ ही साथ यह एलान भी कर डाला कि अब वे अगले एक साल तक पार्टी में कोई पद नहीं लेंगे. एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.
इधर आप और कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है, उधर भारतीय जनता पार्टी ने सुकमा की नक्सली घटना के कारण विजय जश्न नहीं मनाया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी पार्टी में और मजबूत होकर उभरे हैं.