पुणे (तेज समाचार डेस्क). विगत कई सालों से पुणे शहर के लोग आवारा कुत्तों से परेशान है. मनपा प्रशासन द्वारा कई सारे उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन उसमें मनपा प्रशासन को सफलता नहीं मिल पा रही है. हाल ही में मनपा प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया था कि ऐसे कुत्तों को अब एन्टी रेबिज टीका दिया जाएगा. उसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने और एक कदम आगे बढ़ाया है. आवारा कुत्तों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अब प्रभाग निहाय जांच की जाएगी. साथ ही ऐसे कुत्तों के ऑपरेशन किए जाएंगे. उसके लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात करने का फैसला भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया है. उसके अनुसार विगत 15 दिन से यह कार्यवाही की जा रही है. वडगांवशेरी व कोथरूड इलाके में ऐसी जांच की जा रही है. 15 दिनों में अब तक 448 कुत्तों की नसबंदी की गयी. ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डा अंजली साबणे ने दी.
– दो प्रभागों में की गयी जांच
ज्ञात हो कि शहर के नागरिक आवारा कुत्तों से काफी परेशान है. शहर के विभिन्न इलाके में आवारा कुत्तों ने नागरिकों को परेशान किया है. विगत कई सालों से यह समस्या हल नहीं हो पा रही है. महापालिका की ओर से इसके लिए कई सारे उपाय किए जाते हैं. लेकिन महापालिका प्रशासन असफल साबित हुई है. मनपा प्रशासन द्वारा नागरिकों की शिकायतें आने के बाद कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाती है. उसके बाद ये कुत्ते छोड़ दिए जाते हैं. पर इससे समस्या हल नहीं हो रही है. इस वजह से महापालिका प्रशासन की आलोचना की जा रही थी. इस वजह से प्रशासन ने नागरिकों को आवारा कुत्तों से होनेवाली परेशानी कम करने के लिए शहर के सभी आवारा कुत्तों को एन्टी रेबिज टीका देने का फैसला लिया है. साथ ही कुत्ते ने काटने के बाद नागरिकों के तत्काल उपचार मिलें, इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे. साथ ही अब प्रशासन ने आवारा कुत्तों की प्रभाग निहाय जांच करने का फैसला लिया है. उसके अनुसार विगत 15 दिन से यह कार्यवाही की जा रही है. वडगांवशेरी व कोथरूड इलाके में ऐसी जांच की जा रही है. 15 दिनों में अब तक 448 कुत्तों की नसबंदी की गयी.
– आगामी 3 माह का बनाया टाईमटेबल
इस बारे में जब स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंजली साबणे से पूछा तो उन्होंने कहा कि मनपा की उपाय योजनाए रंग नहीं ला रही है. इस वजह से हमने फैसला लिया है कि इन कुत्तों की प्रभाग निहाय जांच की जाए. साथ ही वहीं उन पर नसबंदी कर उन्हें छोड़ दिया जाए. हाल ही में शहर में 1 लाख से अधिक आवारा कुत्ते हैं. इस जांच में हमें जो भी आवारा कुत्ते मिल जाएंगे, उन पर नसबंदी की जाएगी. डा साबणे के अनुसार यह काम करने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कर्मी भी दिए गए हैं. विगत 15 दिनों से यह कार्रवाई हमने शुरू की है. अब हमने प्रत्येक प्रभाग का स्वतंत्र टाईमटेबल बनाया है. इसके अनुसार आगामी 3 माह में यानी 20 सितंबर तक पूरा शहर कैच किया जाएगा व आवारा कुत्तों पर रोक लगायी जाएगी.