जलगांव. इंद्रधनुष्य अभियान में टिकाकरण से एक भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए इसके लिए अक्टूबर २०१७ से जनवरी २०१८ तक माह के ७ तारिख से ० से २ साल आयुसमूह के बच्चो का टिकाकरण किया जाए. विशेष टिकाकरण मुहिम हर माह के ७ तारिख से अगले ७ दिनों तक शुरू रखने के आदेश जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने दिए. विशेष इंद्रधनुष्य मुहिम के कृतीदल की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में संपन्न हुई. इस बैठक को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौत्सुभ दिवेगांवकर, जिला शल्य चिकित्सक डा. एन. एस. चव्हाण, जिला स्वास्थ अधिकारी डा. बी.आर. पाटील, स्थास्थ अधिकारी डा. एन. एस. चव्हाण, जिला टिकाकरण अधिकारी डा. संजय चव्हाण, डा. मनीषा उगले, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.आर. तडवी आदि अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी निंबालकर आगे कहां की, इस विशेष् टिकारण मुहिम के अंतर्गत ‘‘5 साल 7 बार, छुटे न टिका एक भी बार’’ के अनुसार ० से २ साल आयुसमुह के जिले के सभी बच्चे गर्भवती महिलायों को टिकाकरण का कवच मिलना चाहिए. इसलिए अक्टुबर माह के ७ तारिक्ष को इस मुहिम की जिले के ग्रामीण, शहरी, दुर्गम इलाकों में शुरूवात की जाएगी. टिकाकरण मुहिम का काम आगे के चार माह चलाया जाएगा. इंद्रधनुष्य अभिय में राज्य के 9 जिले शामिल किया गया हैं. इसमें जलगाव जिला भी शामिल हैं. इसके लिए मेडिकल अधिकारी, अंगणवाडी सेविका आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा.