नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):आतंकवादी द्वारा वाईफाई के जरिए विमान के सिस्टम को हैक कर इसे अपने कंट्रोल में लेकर इसका मिसाइल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. डर इस बात का भी था की था कि फ्लाइट में सवार आतंकवादी वाईफाई का इस्तेमाल अपने सहयोगियों से संपर्क करने के लिए कर सकते हैं.
आख़िरकार भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट में वाई-फाई को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. यानी अब फ्लाइट से सफर के दौरान यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा मिल सकती है.
सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट में वाईफाई की अनुमति देने की दिशा में अंतिम फैसला जल्द ही किया जाएगा. लेकिन ऐसा तभी किया जाएगा जब वाईफाई के सिग्नल ATC से विमान के कम्यूनिकेशन को प्रभावित नहीं करेंगे. फ्लाइट में वाई-फाई सुविधा लंबे समय से प्रस्तावित थी लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया था.