नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज़ नहीं आता. वह आए दिन सीमा उल्लंघन करता ही रहता है. एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने इस वर्ष 3 अक्टूबर तक कुल 503 बार सीजफायर तोड़ है. इसके जवाब में भारत द्वारा की गई कार्रवाई में 14 आतंकी मारे गए. इसके अलावा घुसपैठ की 56 कोशिशों में 42 आतंकी मारे गए.
कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है. रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे गए आतंकियों की तादाद 109 है, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन ये आंकड़ा पूरे साल का था. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल हुई आतंकी वारदातों से तुलना करें तो इस साल 23 जुलाई तक इनमें 25 पर्सेंट तक का इजाफा भी दर्ज किया गया है. 1 जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच घाटी में 184 आतंकी वारदात हुई हैं. पिछले साल इसी दौरान ऐसी 155 वारदात हुई थी, जबकि 2016 में ऐसी कुल 322 आतंकी वारदात हुई थी. 2015 में 208 और 2014 में ऐसी 222 आतंकी वारदात हुई थी.