नई दिल्ली ( तेज समाचार इंटरनेशनल डेस्क ): ईरान और इराक के सीमाई इलाके में रविवार रात आए शाक्तिशाली भूकंप में जान-मान को भारी नुकसान हुआ है। ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार भूकंप से हुई तबाही में करीब 140 से ज्यादा लोगों की मौत जान जा चुकी है। वहीं घायलों की संख्या 800 से ज्यादा बताई जा रही है। इसमें इराक में पडऩे वाले लोगों की संख्या भी शामिल है।इराक में भूकंप से 6 लोगों के मरने की खबर है। ईरानी मीडिया के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भूंकप की तीव्रता 7.3 मापी गयी है। भूकंप का केंद्र इराकी कस्बे हलबजा से दक्षिण-पश्चिम में करीब 32 किलोमीटर दूर था।
अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण यानी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप के झटके रविवार रात 9.18 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हलबजा से 32 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 33.9 किलोमीटर की गहराई में था.
ट्विटर पर जारी किए गए कुछ वीडियो से पता चला है कि नार्थ इराक के सुलेमानिया इलाके में लोग भाग रहे हैं. भूकंप की वजह से घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं. दरबंदीखान इलाके में कई इमारतों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा और कंक्रीट के बड़े बड़े स्ट्रकक्चर धराशायी हो गए.
ईरान के सरकारी प्रसारण ‘आईआरआईबी’ ने अपनी वेबसाइट पर 129 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की जानकारी दी. वहीं आधिकारिक समाचार समिति ‘ईरना’ का कहना कि करीब 300 लोग घायल हुए हैं और इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है.