नई दिल्ली(तेज़ समाचार डेस्क): सरकारी मीडिया की जानकारी के अनुसार ईरान की संसद पर हमले की खबर आ रही है।बताया ज अरह हे के एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें कई लोग घायल हो गए। एक चश्मदीद के मुताबिक एक शख्स ने संसद पर फायरिंग की जिसमें एक गार्ड घायल हो गया। गार्ड के पैर में गोली लगी है
समाचार एजेंसी आईएसएनए और फार्स ने कहा कि तीन लोगों को गोली लगी है जिनमें कम से कम एक सुरक्षा गार्ड शामिल है। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक आज एक सशस्त्र व्यक्ति ईरान के क्रांतिकारी संस्थापक रूहुल्लाह खोमैनी के मकबरे के भीतर घुस गया और उसने कई लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया।