पुणे (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):पुणे बेस्ड ये ईरानी लेडी बाइकर इन दिनों चर्चा में है। 370 किलो की 800 सीसी BMW GS चलाने वाली ये लेडी इन दिनों 7 महाद्वीपों के मिशन पर निकल चुकी हैं।
इंडिया आकर किया शौक पूरा
-डॉक्टर मारल याजरलू का जन्म ईरान में हुआ और वे वहीं पली-बढ़ीं। करीब 15 साल पहले वे पुणे आ गईं और पिछले 6 साल से बाइकिंग कर रही हैं।दरसल उन्होंने भारत आने के बाद बाइकिंग शुरू की थी, क्योंकि उनके देश में महिलाओं को गाड़ियां चलाने की इजाजत नहीं है।मार्केटिंग में एमबीए 35 साल की याजरलू के पास पीएचडी की भी डिग्री है। पिछले 11 सालों से एक कंपनी में बतौर रीटेल और मार्केटिंग हेड काम कर रही है ये ईरानी लेडी एक लाख किमी का सफर कर रिकॉर्ड बनाना चाहती है।
बचपन से था बाइक चलाने का जूनून
मारल के मुताबिक, “मैं बचपन से ही बाइक चलाने की क्रेजी रही हूं। इसके लिए मेरी अपने दो भाइयों से अक्सर लड़ाई होती थी। इसके बावजूद मैंने बाइक सीखी।”2012 में वे एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी है और इस मिशन से वापस लौटने के बाद एक फैशन शो भी करना चाहती हैं। साथ ही वे चाहती है कि उनके देश में महिलाओं के लिए बने बाइक न चलाने के कानून को बदला जाए।
कई परेशानियों से पड़ा गुजरना
वे अभी 7 महाद्वीपों के 45 देशों में घूमने के मिशन पर हैं। जिसमें वे बाइक से ही करीब 1 लाख किमी की दूरी तय करेंगी। उनका ये मिशन 15 मार्च को शुरू हुआ था। अब तक के अपने पहले स्टेप में वे म्यांमार, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया काे नाप चुकी हैं। इस वक्त वे पेरू में है। इस दौरान कई परेशानियां जैसे खराब मौसम और मुश्किल रास्तों से गुजरना पड़ा।