धुलिया. चर्चित गुड्डया हत्याकांड केस की पैरवी करने विशेष सरकारी अधिवक्ता उज्ज्वल निकम की नियुक्ति के लिए विधायक अनिल गोटे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मांग की थी. जिसमें मुख्यमंत्री फडणवीस ने गुड्डया हत्याकांड की न्यायालय में पैरवी करने सरकारी वकील के रूप में कार्य देखने अधिवक्ता कायदे पंडित उज्ज्वल निकम की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. विधायक अनिल गोटे ने बताया है कि धुलिया शहर मे पूर्व में छः सात हत्याकांड हुए हैं जिसमें अपराधियों की निर्दोष मुक्तता हुई है.
गुड्डया हत्याकांड मामले में भी इसी प्रकार की आशंका के चलते विधायक गोटे ने मुख्यमंत्री फडणवीस को अवगत कराया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ने गुड्डया हत्याकांड मामले की कोर्ट में पैरवी करने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता उज्वल निकम की नियुक्ति के आदेश दिए ताकि शहर से अपराधी गतिविधियों का सफाया किया जा सके. इस प्रकार की जानकारी विधायक अनिल गोटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है.