लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि) देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में शपथ ली. अब योगी का निवास गोरखपुर से बदल कर लखनऊ हो गया है. यहां वे मुख्यमंत्री के आरक्षित निवास में रहेंगे. लेकिन उनके वहां जाने के पूर्व इस निवास का शुद्धिकरण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ज्ञानी पंडितों द्वारा किया जा रहा है. ये ब्राह्मण गण आवास का विधिवत शुद्धिकरण कर रहे हैं. इसके बाद ही योगी वहां रहने के लिए जाएंगे.
रूद्राभिषेक के साथ होगा हवन पूजन
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम आवास में प्रवेश करने से पहले आवास में गोरक्षमठ की देशी गायों के 11 लीटर दूध से रूद्राभिषेक किया जाएगा और हवन पूजन किया जाएगा.
प्रवेश द्वार का भी शुद्धिकरण
गोरखपुर से आए 7 पुजारियों की टीम ने गणेश पूजा के साथ मुख्यमंत्री आवास के गेट पर स्वास्तिक और शुभ लाभ और ॐ बना कर पूजा की. बताया गया कि पूजन का मुहूर्त 11 से 1 बजे तक का था. पुजारी ने बताया कि वैदिक मंत्रों और वास्तुशात्र के आधार पर पूजा की जा रही है.
सीएम आवास में रूद्राभिषेक और हवन पूजन के लिए गोरखपुर गोरक्षमठ से पुरोहित रामानुज त्रिपाठी और पुरुषोत्तम चौबे की अगुवाई में बाल पुरोहितों का दल लखनऊ आया है. पुरोहितों के साथ 7 अन्य बाल शास्त्रियों का दल लखनऊ आया है.
सीएम आवास में रूद्राभिषेक और हवन पूजन के निर्देश रविवार को शपथ ग्रहण के बाद ही दे दिए गए थे. जानकारी के अनुसार, सीएम आवास के शुद्धिकरण, रूद्राभिषेक और हवन का कार्यक्रम सोमवार से ही शुरू हो गया. हवन पूजन और शुद्धिकरण के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम आवास में प्रवेश करेंगे. फिलहाल सीएम आवास की सुरक्षा चुस्त कर दी गई है.