– मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई स्कूल वैन
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जताया दु:ख
– मृतकों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा
– डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी वैन
गोरखपुर (तेज समाचार डेस्क). उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को हुए एक भीषण हादसे में 11 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, तथा 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है. यह हादसा तब हुआ जब डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई. बताया जाता है कि वैन चालक की लापरवाही और जल्दबाजी दिखाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
– मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में हुई दुर्घटना
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार द्वारा दी गई जाकारी के अनुसार डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन गुरुवार की सुबह करीब 6.50 बजे 18 छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस समय वैन में 18 बच्चे सवार थे. बताया जाता है कि वैन चालक ने जल्द बाजी दिखाते हुए विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग को पार करने का प्रयास किया. इसी समय सिवान से गोरखपुर जा रही थावे-बढनी पैसेंजर ट्रेन से यह वैन टकरा गई और यह भीषण हादसा हुआ. मौके पर स्थानीय लोगों के साथ विशुनपुरा थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है।