नाशिक(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): नासिक में किसानों की समस्याएं जानने के लिए आए ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर व्यंग करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए ये किसानों के कर्जमाफी की मांग करते थे और अब वे विद्यार्थी बन गए हैं।
शिवेसना अध्यक्ष उध्दव ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों के कर्ज माफ करें, शिवसेना उन्हें बाहर से बिना शर्त समर्थन देगी।
हम सरकार को किसी अड़चन में नहीं आने देंगे, महाराष्ट्र में नई सरकार आए ढ़ाई महीने हो गए, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। ठाकरे ने अरहर खरीदी मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा, सच्चाई सामने आने दो। दूध का दूध और पानी का पानी होने दो।
मुंबई-नागपुर सुपर हाइवे पर बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्य के दोनों शहर एक दूसरे के करीब आए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसानों को नुकसान करें। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन से भला क्या फायदा होने वाला है? बेहतर होगा कि पहले सरकार किसानों के कर्ज माफ करें।