जलगांव(तेज समाचार संवाददाता ):उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के प्रथम प्र-कुलपति के रूप में प्रा.पी.पी. माहुलीकर ने गुरूवार १४ दिसम्बर को पदभार स्वीकार किया। कुलपति प्रा.पी.पी.पाटील की प्रमुख उपस्थिती में प्रा.माहुलीकर ने यह पदभार स्वीकार किया। इस समय कुलसचिव भ.भा.पाटील, परीक्षा मूल्यमापन मंडल के संचालक डा.डी.एन.गुजराथी तथा विविध विभाग के प्राध्यापक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रा.माहुलीकर ने इस दौरान कहा कि राज्यपाल तथा कुलाधिपती तथा कुलपति प्रा.पाटील ने हमारे उपर जो विश्वास व्यक्त किया है। उस विश्वास को पात्र रहकर विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीयस्तर पर पहुंचाने के लिये प्रयास किये जाऐंगे। इसके लिये सभी प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी का निश्चित ही सहयोग मिलेगा।
इस विश्वविद्यालय में ही हम विगत कईं सालों से काम कर रहे है। जिसके कारण सभी समस्याओं से अवगत है। इसी लिये अत्यंत अच्छी तरह से काम करने का विश्वास प्रा.माहुलीकर ने व्यक्त किया। पदभार लेने के बाद उन्हे पिता की याद आने के बाद कुछ समय के लिये वह भावुक हो गए। अपना व्यक्तीत्व निर्माण करने में पिता का बहुत बड़ा योगदान होने की बात उन्होने कही। इसके बाद कुलपति प्रा.पी.पी.पाटील ने विश्वविद्यालय में उत्तम टीम तैयार हुई है जिसके कारण विश्वविद्यालय के विकास को गति प्राप्त होगी ऐसी अपेक्षा व्यक्त कर उन्होने प्रा.माहुलीकर को शुभकामनाएं दी।
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे