पुणे (तेज समाचार डेस्क). कर्जमाफी को लेकर राज्य का किसान आंदोलन कर रहा है. जिसे विपक्ष की भी अपरोक्ष रूप से सह है. सत्ताधारी शिवसेना भी किसानों के पक्ष में विरोधी के साथ खड़ी है. नाशिक में शिवसेना नेता संजय राऊत ने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि शिवसेना भूकंप लाने की तैयारी में है. राउत को बीजेपी की ओर से जवाब दिया राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी ने. पुणे में उन्होंने कहा कि भूकंप लाने की ताकत केवल उपरवाले में है. इसके अलावा कोई भूकंप नहीं ला सकता. उन्होंने भरोसा जताया कि भाजप सरकार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी. केंद्र की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर उसके कामकाजों व योजनाओं की जानकारी देने के लिए शायना एनसी पुणे आईं थी. पत्रकारों से रूबरू हुईं.
समय की नजाकत को समझे शिवसेना
किसान आंदोलन पर शिवसेना के सरकार से समर्थन वापस लेने के सवाल पर सायना ने कहा कि हम इस तरह की धमकियों से डरनेवाले नहीं. शिवसेना को समय की नजाकत को समझना होगा. अब उनका समय नहीं रहा. भाजपा आज बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इसे उसने लोकसभा, विधानसभा, मनपा चुनाव व जिला परिषद चुनावों में सिद्ध किया है. इसलिए इस वास्तविकता को शिवसेना को सहजता से स्वीकार कर लेना चाहिए व महाराष्ट्र की जनता के हित में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए.
– किसानों की मांगों के प्रति सरकार गंभीर
किसान आंदोलन के बारे में शायना ने कहा कि किसानों के प्रति केंद्र व राज्य दोनों सरकारें गंभीर हैं. प्रधानमंत्री ने 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने का प्रण लिया है. ऐसे में हम उस ओर प्रयास कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जलयुक्त शिवार योजना इसी की एक कड़ी है. इस तरह की कई और योजनाएं सरकार ने शुरू की हुई है. किसानों के हित के आगे और भी योजनाएं शुरू की जाएंगी. पर थोड़ा वक्त लगेगा. ये सभी दीर्घकालीन योजनाएं हैं. जो किसानों के लिए काफी हितकारी सिद्ध होंगे. केवल कर्जमाफी से किसान का भला नहीं होगा. इसलिए किसान थोड़ा सब्र से काम लें, सरकार अवश्य उनके लिए अच्छे दिन लाएगी.
उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कहते कि इस सरकार के राज में किसान खुशहाल हैं,उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी नहीं है. कुछ खामियां है, इसलिए सरकार उसे दूर करने में जुटी हुई है. खुद मुख्यमंत्री व चंद्रकांत पाटिल इसपर ध्यान दे रहे हैं.
आंदोलन के हिंसक रूप धारण करने पर सायना ने कहा कि सरकार के विरोध में आंदोलन करने का सभी को हक है,शांतिपूर्वक अपील करने का अधिकार सभी को है. हम उसका विरोध नहीं करते, पर जिस तरह से विरोधियेां द्वारा इसे हिंसक रूप दिया गया, वह जायज नहीं, सरकार इसे कतई बरदाश्त नहीं करेगी. किसान का रूप धारण कर विरोधी दल के नेता सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं, धमकी दे रहे हैं.
शरद पवार की राजनीति भटक गई है
पिंपरी. राष्ट्रवादी कांग्रेस के सर्वेसर्वा शरद पवार द्वारा मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर दिए गए बयान की भी शायना ने जमकर खबर ली. उन्होंने कहा कि शरद पवार की राजनीति भटक गई है. जबकि भाजपा की राजनीति एकदम सही राह पर है. ज्ञात हो कि मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर शरद पवार ने चिंता जताते हुए कहा था कि देश की मौजूदा राजनीति सही दिशा में नहीं है.
हितकारी योजनाओं की झड़ी लगाई
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए पिंपरी आईं शायना ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार ने इन तीन वर्षों में सही फैसले लिए. नागरिकेां के लिए कई कल्याणकारी व हितकारी योजनाएं शुरू किए हैं. महिला सबलीकरण के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, रोजगार के लिए स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा योजना, युवाओं के लिए कौशल विकास योजना,किसानों के लिए बीमा योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड, एक देश एक कर जीएसटी,काले धन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी व दुश्मन देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले सरकार ने लिए. जो देश के विकास में कारगर साबित हो रहे हैं.