देहरादून(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): बद्रीनाथ हाईवे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच खांखरा में गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।ट्रक में धमाका इतनी जोर का था लोगो को लगा जैसे कही बम धमाके हुए है।वहीं देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया।