जलगांव ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ राव खडसे की तकलीफ है कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में उन्हें व उनके दो सुरक्षा रक्षकों को संभल के रहना की धमकी फोन पर दी गई है । एकनाथराव खडसे ने तीन अलग-अलग पत्र देकर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनतेरस से 1 दिन पहले महाराष्ट्र में मनाए जाने वाले वसुबारस पर्व के लिए पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथराव खडसे अपने परिवार के साथ मुक्ताईनगर के निकट स्थित फार्म हाउस पर पूजा करने पहुंचे । यह समाचार सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुबह एकनाथराव खडसे व उनके दो सुरक्षा रक्षकों के मोबाइल पर तीन अलग अलग फोन क्रमांक से कॉल आए । दूसरी ओर से एक महिला की आवाज में एक ही वाक्य को दो दो बार उच्चारित करते हुए ‘संभल के रहो’ का यह संदेश धमकाया गया ।
सूत्रों के अनुसार एकनाथराव खडसे के मोबाइल पर सुबह 5:40 पर 0025771043771 इस फोन क्रमांक से यह कॉल आया इसके उपरांत सुबह 6:20 पर उनके एक सुरक्षा रक्षक गणेश पाटिल के मोबाइल पर भी 0025771051803 से यही संदेश भरा फोन आया । इस सारे घटना क्रम में सुबह 10:00 बजे एकनाथराव खडसे के दूसरे सुरक्षा रक्षक तुषार मिस्त्री के मोबाइल पर भी क्रमांक से यह फोन आया । विशेष बात यह है कि तीनों कॉल पर दूसरी ओर से महिला की आवाज में ‘संभाल के रहो’ यह वाक्य ही दो बार कहा गया । इस बीच प्रारंभिक स्तर पर जानकारी निकालने पर 02577 कोड पूर्व अफ्रीका के बुरुंडी देश का बताया जा रहा है ।
बुरुंडी देश यह विश्व के सबसे गरीब 10 देशों में से एक है । बुरुंडी से एकनाथराव खडसे या उनके सुरक्षा रक्षकों को मोबाइल पर किसी भी प्रकार का कॉल आने का कोई कारण नहीं है । जिसे देखते हुए पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथराव खडसे ने तीनों कॉल के संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय कराले के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज की ।
इससे पहले पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथराव खडसे प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम के साथ फोन पर बातचीत को लेकर विवादों में हैं । एथिकल हैकर मनीष भंगाले के दावों के बाद उन्हें इन विवादों से जूझना पड़ा । हालांकि इस मामले की जांच चल रही है। इस बीच एथिकल हैकर मनीष भंगाले को जेल भी जाना पड़ा है। किंतु बदनामी की वेदना झेलते हुए एकनाथराव खडसे को अभी भी सत्ता से दूर रहना पड़ रहा है । ताजे मामले में दाऊद इब्राहिम से फोन पर बातचीत के पुख्ता सबूत ना मिलने व मामला एकनाथराव खडसे के पक्ष में जाता देख इस तरह की ‘संभल के रहो’ की धमकी दिए जाने की चर्चाएं की जा रही हैं ।