जलगांव. पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथराव खडसे को मोबाईल से धमकी दी जाने से सभी ओर खलबली उडी हैं. इस बारें में खडसे ने जिला पुलिस अधिक्षक से लिखित शिकायत दर्ज करके जांच करने की मांग की हैं. खडसे के ९८२3०७3६६७ इस क्रमांक पर सोमवार की सुबह करीब ५.४० बजे विदेश से ००२५७७१०४3७७१ इस क्रमांक से फोन आया. संबंधित ने संभल के रहना, ऐसा कहकर ही मोबाईल कट किया. यह आवाज महिला की होने की बात शिकायत में दर्ज की गई हैं.