पुणे (तेज समाचार डेस्क). एक्सिस बैंक के एटीएम में भरने के लिए लाए गए 74 लाख रुपये से भरी वैन लेकर वैन चालक फरार होने की वारदात बुधवार की दोपहर को एक्सिस बैंक के कोकणे चौक शाखा में घटी.तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में नाकाबंदी कर दी. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई. थोड़ी ही देर में पुलिस की मेहनत रंग लायी और पुलिस ने वैन को ट्रेस कर लिया. पुलिस को यह वैन भोसरी परिसर में बरामद हुई है. लेकिन आरोपी चालक पूरा पैसा लेकर फरार हो गया है. आरोपी वाहन चालक की पहचान रणजीत धर्मराज कोरेकर (दिघी) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार रहाटणी के एक्सिस बैंक की शाखा में स्थित एटीएम में पैसे भरने के लिए 74 लाख रुपए लेकर बैंक की वैन आयी थी. यहां पहुंचने के बाद जैसे ही सुरक्षा रक्षक गाड़ी से नीचे उतरे, वैसे ही वैन चालक कोरेकर वैन लेकर वहां से फरार हो गया. खबर मिलते ही वाकड व सांगवी पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. शहर में बाहर जानेवाले रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी कर दी. हालांकि बहुत देर तक पुलिस को वैन चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. लेकिन सीसीटीवी की मदद से वैन को लोकेट किया जा सका. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वैन को भोसरी में बरामद किया. लेकिन पुलिस के हाथों ना ही आरोपी चालक लगा ना ही पैसा. आरोपी कोरेकर पैसा लेकर फरार हो गया है. पुलिस की टीम कोरेकर की तलाश में जुटी हुई है.
– गत वर्ष भी हुई थी घटना
ऐसी ही एक घटना गत वर्ष 30 सितंबर 2017 को हडपसर में घटी थी. इस घटना में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसे भरने आयी वैन का चालक करीब 4 करोड़ रुपए से भरी वैन लेकर भाग गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दिनों में रुपयों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया था.