पुणे (तेज समाचार डेस्क). मुंबई-पुणे हाइवे पर लोनावला के वाकसई फाटा के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिसके बाद चालक फरार हो गया. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन वर्ष की बच्ची भी शामिल है. पती-पत्नी व चार बच्चों सहित ६ लोग बाइक पर बैठ के लोनावला की ओर जा रहे थे.साबु जुम्माना भंडारी (3५), पूजा साबु भंडारी (3) हादसे में मारे गए घायल हुए रेणका साबु भंडारी (3०), कृष्णा साबु भंडारी (१०), रामु साबु भंडारी (७), भागाम्मा उडचक्रम (१२) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोनावला ग्रामील पुलिस के अनुसार, साबु भंडारी उसकी पत्नी रेणका व चार बच्चे बाईक से तड़के तीन बजे के करीब पुणे से लोनावला जा रहे थे. तभी पीछे से आये अज्ञात वाहन ने साबु की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे साबु व तीन साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. लोनावला ग्रामीण पुलिस के उपनिरीक्षक बालाजी गायकवाड मामले की जांच कर रहे है.